सड़क पर पड़ी है गाय नोच रहे हैं कुत्ते कोई सुधि लेने वाला नही।

0
176

आर. पी.पी. न्यूज वरिष्ठ संवाददाता रिजवानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट

परतावल महराजगंज। थाना शायामदेउरवां से महज़ 300 मिटर आगे पिपरपाती भैंसी केनिकट एस्सार पैट्रोल पम्प से दक्षिण गोरखपुर रोड पर एक गाय मरी पड़ी है लगता है किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया है गाय सुबह से ही मरी पड़ी है उसे कुत्ते भी नोच रहे हैं आम सड़क है इस से सुबह से शाम तक हज़ारों लोगों का गुज़र भी हुआ है ,आज ही इस सड़क से भाजपा के बड़े बड़े नेता भी सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष के स्वागत में कतरारी तक गए भी और वापस भी आये ,परन्तु किसी की नज़र गाय की इस दयनीय स्थिति पर नही पड़ी और नही पुलिस ने भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया ,गाय मरी पड़ी है और कुत्ते नोच रहे हैं ,आवश्यकता इस बात की है कि उस को वहां से हटा कर किसी उचित स्थान पर गड़वा देने का प्रबंध किया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here