सड़क दुर्घटना में युवक को आई गम्भीर चोट

0
174

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

महराजगंज। सदर कोतवाली महराजगंज से महज आठ किमी दरौली ग्राम सभा मे इमिलिया मार्ग की तरफ बाईक से जाते तिव्र गति होने के कारण युवक को गम्भीर चोट आई । प्राप्त सूचना अनुसार आज दि.17/5/2020 को समय लगभग चार बजे सायं शिकारपुर निवासी जयकृष्ण पुत्र रामकेवल अपनी बाइक प्लेटिना UP 56 F 9685 से अपने घर शिकारपुर से दरौली होते हुए इमिलिया जा रहा था।दरौली से इमिलिया मोड़ पर तीव्र गति के कारण बाइक सम्भल नही पाई।जिसके कारण बाइक सवार रामबेलाश के शौचालय के दीवार से टकरा गया।जिसके कारण बाइक चालक को गम्भीर चोट लग गई।सूचना पाकर एस आई रणविजय अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर इलाज के लिए परिजन के निजी साधन से जिला अस्पताल भेज दिए।जिला अस्पताल भेजने तक बाइक चालक बेहोशी की हालत में ही रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here