आर पी पी न्यूज -बृजमनगंज।महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा चंदनपुर में मुख्य पिच सड़क से निकल कर गांव में व काली माता मन्दिर तक जाने के लिए पूर्व निर्मित खड़ंजा मार्ग पर वर्तमान में इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य की कार्यदाई संस्था ग्राम पंचायत है। इस कार्य मे मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोयम,दोयम दर्जे के ईंट से साइडवाल वाल की चुनाई हो गई है। जिसमे मानक के विपरीत ईंट एवं बालू व सीमेंट आदि का प्रयोग किया गया है। सूत्र बतातें है कि कार्यदायी संस्था द्वारा जैसे तैसे मानक को ताख पर रख इंटरलॉकिंग की तैयारी की जा रही है। इंटरलॉकिंग के लिए मानक के विपरीत फर्स का काम चल रहा है। कार्यदायी संस्था के बारे में गांव के सचिव प्रमोद यादव ने बताया ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्य को करवाया जा रहा है। इस मामले में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। यदि मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है तो जांच कर कर्यवाई की जाएगी।