कोरोना के कारण पहली बार किया गया ऑनलाइन पुरस्कार वितरण
आर पी पी न्यूज़- दमोह। मध्यप्रदेश: सेल्फी विथ गणेश प्रतियोगिता वर्ष 2020 का पुरुस्कार वितरण इस वर्ष आधुनिक तरीके से किया गया। आपको ज्ञात है कि यह प्रतियोगिता बुंदेलखण्ड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा विगत वर्षों से सुमित गौतम राजुल एवं रूपल तिवारी की स्मृति में आयोजित की जा रही है वर्ष 2020 में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष अनुराग गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन के द्वारा धार्मिक सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है युवाओ को धर्म से जोड़ने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसका मंच के माध्यम से पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाता था परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इसका पुरुस्कार वितरण ऑनलाइन किया गया। जिसका पुरुस्कार वितरण हमारे अनुज राजुल की जन्म जयंती के दिन किया जाता है प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के अलग अलग जिले कस्बो से लोगो ने हिस्सा लिया आयोजन समिति द्वारा चयनित प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आगामी दिनों में चयनित प्रतिभागियों को मंच के माध्यम से ट्राफी के साथ पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के दिनेश प्यासी, मनीष भट्ट, संदीप राजपूत, विकास सोनी, शीतल रजक, रामदीन पटेल, विक्रम बौद्ध, राजकुमार रैकवार, निर्मल राठौर, राहुल जैन, नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक आशुतोष गौतम,अंकित बसेडिया आदि का सहयोग रहा। समिति के निर्मल राठौर ने बताया कि पूरे प्रदेश से 3500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें आयोजन समिति द्वारा करीब 100 प्रतिभागियों के चयन किया है जिसमे भोपाल, जबलपुर, कटनी, बैतूल, सागर, शहडोल एवं दमोह के प्रतिभागी है जिसमे मास्क सेल्फी के लिए, सुंदर गणेश प्रतिमा के लिए, सबसे छोटी प्रतिभागी, सबसे क्यूट सेल्फी, स्माइल सेल्फी है।
