साप्ताहिकअखबार के पत्रकार को बदमाशो ने मारी गोली, मौके पर ही मौत

आर पी पी न्यूज़ -उत्तर प्रदेश: कौशांबी, यूपी के मुखिया जनपद में राम राज्य का दावा करते हैं, कहते हैं अपराध में कमी आयी है लेकिन आए दिन हत्या जैसे घटनाओं की बढ़ती संख्या मुख्यमंत्री योगी के कानून व्यवस्था पर सवाल पैदा कर रही है। कानून व्यवस्था का हालात इतना लचर है कि पत्रकार भी प्रदेश में गोली के शिकार हो रहे हैं। कौशांबी जनपद में बाइक से घर लौट रहे साप्ताहिक अखबार के पत्रकार को बदमाशों ने घेरकर मारी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्या के कारणों को तलाश रही है।
आपको बताते चले की कौशाम्बी जनपद के मलाक मोहिनिद्दीनपुर गांव निवासी फराज असलम एक हिंदी साप्ताहिक अखबार में बतौर जिला संवाददाता काम कर रहे थे। बुधवार की दोपहर वह पैगंबरपुर गांव से अपने घर बाइक से जा रहे थे। हाई-वे पर पहुंचने से पहले ही गांव के बाहर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। जिसमें फराज असलम की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हत्या के कारणों पर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। हत्या के पीछे कौन लोग और क्या कारण हैं? इसकी जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here