आर0 पी0 पी0 न्यूज़
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
बांकी रेन्ज पनियरा के जंगल बेलासपुर मे साखू का पेड़ काटते समय वन विभाग की टीम ने एक को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी चोर मौके से भागने में सफल हो गए ।
वन क्षेत्राधिकारी महेश चन्द ने बताया कि राबिवार की दोपहर में बेलासपुर जंगल मे पेड़ काटने की सूचना मिली सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए वनकर्मियों को देख लकड़ी चोर मौके से भागने लगे लेकिन दौड़ा कर एक को पकड़ लिया गया जबकि तीन ब्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गए । वन क्षेत्राधिकारी श्री चन्द ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है । भागने वाले तीनो ब्यक्तियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वनकर्मियों की टीम में वन क्षेत्राधिकारी श्री चन्द के अलावा , वन दरोगा सत्यप्रकाश चौरसिया , वन रक्षक जितेन्द्र कुमार आदि लोग शामिल रहे ।