सरकारी नौकरी मिलने के बाद सेक्रेट्री ने प्रेमिका को ठुकरा दिया , प्रेमी के खिलाफ थाने पहुंची युवती

0
427

आर पी पी न्यूज़:

पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।

प्यार के नाम पर एक युवती से पढ़ाई के दौरान से ही प्रेम में मेल मिलाप का खूब चला खेल और धीरे धीरे युवती दिल से लगाव कर बैठी लेकिन युवक टाइम पास कर रहा था तभी तो प्रेमी युवक को जैसे ही सेक्रेट्री की नौकरी क्या मिली उसने अपने प्यार को ठोकर मार कर दूर होने की कोशिश करने लगा इसी बीच प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो आशिक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया जिससे मामला बिगड़ गया और युवती अपने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की आस लगाए बैठी है । समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी । मामले को मैनेज करने में आरोपी सेक्रेट्री लगा हुआ है लेकिन जैसे जैसे मामला पुराना होता जा रहा है वैसे वैसे उक्त मामले की चर्चा क्षेत्र में बढ़ती ही जा रही है ।
मामले के सम्बंधन में बताया जा रहा है कि पनियरा ब्लाक में तैनात एक सेक्रेट्री पर गैर जनपद की एक युवती ने उक्त आरोप लगाते हुए न्याय मांग रही है । बताया जा रहा है कि सेक्रेट्री व उक्त युवती में पुराना सम्बन्ध है जो पढ़ाई के दौरान से ही चल रहा था इसी दौरान प्रेमी को नौकरी मिल गयी तो प्रेमिका का हौसला बढ़ गया उसे लगा कि अब तो समाज के सामने खुल कर जीने खाने की ब्यवस्था तो ईश्वर ने कर ही दी इसी विश्वास पर युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात शुरू करते हुए दबाव बनाना शुरू कर दिया । कुछ महीने सेक्रेट्री ने उसे इधर उधर घुमाया लेकिन युवती अपनी जिद्द पर अड़ी रही । और गैर जनपद से चल कर न्याय के लिए पनियरा का चक्कर लगा रही है । युवती आरोपी सेक्रेट्री के साथ तरह तरह की तस्वीर भी दिखा रही है ।
मामले ने जबसे तूल पकड़ा है तबसे आरोपी सेक्रेट्री का पता नही चल रहा है ब्लाक छोड़ कर कहीं अन्यंत्र स्थान पर ठिकाना बना लिए हैं जिससे युवती के आरोपो को समाज मे और भी बल मिल रहा है । इस सम्बंध में आरोपी सेक्रेट्री का पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन वह मिल नही सके । बताया जा रहा है कि उक्त मामला हफ्ते भर से चल रहा है जिसे मैनेज करने में भी लोग लगे हुए हैं लेकिन युवती अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है । इस बावत जब थानाध्यक्ष पनियरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलेगी तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here