आर. पी.पी. न्यूज़ सवांददाता इरफानुलल्लाह खान की रिपोर्ट।
महराजगंज – घुघली क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव स्थित जेपी ओझा इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर सपा नेत्री सुमन ओझा के नेतृत्व में 1 दर्जन से अधिक युवा भाजपा व बसपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेत्री सुमन ओझा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी का सम्मान करती है। पार्टी दबे-कुचले व सभी वर्गों के लोगों की सच्ची हितैषी है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि हम विभिन्न दलों को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए उत्साही नौजवान साथियों का सम्मान करते हैं। वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि ये सभी कार्यकर्ता देश और प्रदेश की राजनीति में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगे। कार्यक्रम के अंत में
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव विशाल ओझा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बशिष्ठ तिवारी, रामप्रताप सिंह, मुकेश यादव, विनय गोंड, हरिराम वर्मा, उपेंद्र यादव ने भाजपा छोड़ सपा की सदयस्ता ग्रहण किया। इसी तरह अहमद अली, जहीर खान, अनीस खान, इमरान खान, अब्दुल वफा एवम अतिउल्लाह ने बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये।
इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता श्याम सुंदर वर्मा, विजय बहादुर चौधरी, विशाल ओझा, पवन वर्मा, सूरज यादव, राजेश निषाद आदि उपस्थित रहे।