आर. पी.पी. न्यूज़:
वरिष्ठ संवाददाता रिजवानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।
महराजगंज ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने 19 सितम्बर शनिवार को दिन में 11 बजे पार्टी कार्यलय पर बैठक बुलाई है,उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों समेत पार्टी के पूर्व विधायको,पूर्व सांसद,पूर्व,जिला पंचायत सदसयो,पूर्व पदाधिकारियों,पार्टी के समस्त फ्रंटल के पूर्व पदाधिकारियों को भी इस बैठक में आमंत्रित किया है उन्होंने कहा कि इस बैठक में पार्टी हाई कमान के निर्देश के क्रम में 21 सितम्बर को होने वाले प्रदेश ब्यापी आंदोलन की रूप रेखा पर विचार विमर्श होगा,उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को समय से उपस्थित होने का आग्रह किया है।