आर पी पी न्यूज़ : गोरखपुर –शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश कुमार आल्हा ने कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचने के लिए एवम जागरूक करने एवम मदत के लिए टीम का किया गठन जिसमे सभी क्षेत्र के सैनिक अपने अपने क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करेंगे कि वो अपने घर से बाहर न निकले जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो,और लोगो की मद्दत के लिए तैयार रहे। प्रशासन का पूरी तरफ समर्थन करे। जिसको जरूरत हो उसकी मद्दत करेंगे सोशल मीडिया के माध्यम सभी लोग प्रचार प्रसार करेंगे कि आने वाले समय मे कोरोना से लड़ने वाली लड़ाई में सफल हो।