शिनाख्त के बाद दो अपहरणकर्ता भेजे गये जेल: आजमगढ़ के युवक के अपहरण का मामला

0
231

आर. पी.पी. न्यूज़ सवांददाता इरफानुल्लाह खान की रिपोर्ट।
आजमगढ़: गोला थाना क्षेत्र के बारानगर के पास शुक्रवार की रात बाइक में टक्‍कर मारकर गिराने के बाद बदमाशों ने आजमगढ़ के रहने वाले युवक का अपहरण कर लिया था।अपरहण की सूचना मिलने के बाद से ही अपहरण करताओं को पकड़ने के लिए पुलिस दिन रात दबिश दे रही थी। शनिवार की शाम को अपहृत युवक किसी तरह आजमगढ़ अपने घर पंहुच गया। युवक के घर पंहुचने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इसी मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को थाने पर शिनाख्त के लिये लेकर आई। किन्तु रविवार को अपहृत युवक के ना आने से शिनाख्त नहीं हो पाई। सोमवार को थाने पर पंहुचे अपहृत युवक ने दोनों अपहरणकर्ता संदीप कुमार गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता तथा रविकुमार बेलदार पुत्र अमरनाथ बेलदार ग्राम चंदौली थाना गोला के रूप में शिनाख्त हुई जिसके बाद दोनों आरोपियों को मु .अ. 755/20 धारा 365 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here