आर पी पी न्यूज़ :बिहार – पूर्वी चंपारण –कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर सामने आ रही है कि पिपरा कोठी चौक पर दिल्ली से आ रहे हैं यात्री ठेले चलाकर गरीब और अनाथो को शिक्षा विभाग के बड़े ऑफिसर पप्पू कुमार एवं बजरंग कुमार उन्हें खाना खिला रहे हैं और रहने का इंतजाम किया है और वह लोग सही समय पर लोगों को घर पहुंचा रहे हैं और कुछ पैसा भी मदद कर रहे हैं उन अफसरों का कहना है कि देश की गरीबी लोग इस लॉक डाउन में काफी मजबूर एवं असहाय है इसलिए वे लोग घूम घूम कर अनाथो एवं गरीबों की मदद कर रहे हैं उन लोगों को लग रहा है कि गरीबों और अनाथो में ईश्वर निवास करते हैं इसलिए वे लोग इस कोरोना वायरस आपदा में एवं इस महामारी में फंसे लोगों की सेवा कर रहे हैं और घूम घूम कर यह भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि लॉक डाउन का सभी पालन करें इस ऑफिसर पर हम लोग को काफी गर्व है जय हिंद