लेखपाल की मनमानी -खेत में डंठल जलाने के आरोप में नेत्रहीनो को मिला नोटिस

आर पी पी न्यूज़ : महराजगंज। महराजगंज के घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा गोपाला में एक अजीबो ग़रीब कारनाम कर दिखाया है यहां के लेखपाल ने।

बताते चले की गोपाला के सिवान सेमरहि चक में ग्राम सभा की अधिकतर खेत आते है यहां पर गेहू काटने के बाद 2 मई को साबीर अली पुत्र समसुद्दीन व ताजीर पुत्र समसुद्दीन जो की नेत्रहीन है तहसीलदार सदर द्वारा खेत में गेहू की डंठल जलने के आरोप में 2500 -2500 का अर्थदण्ड की नोटिस लेखपाल के आख्यानुसार भेजा गया , साथ ही गांव के कुछ ऐसे लोगो को भी नोटिस भेजा गया जो कभी खेत गए ही नहीं जिनके घर में कोई जिम्मेदार पुरुष ही नहीं है , गांव वालो का कहना है की लेखपाल मनमानी ढंग से कार्य कर रहे है वह घर बैठे ही सभी रिपोर्ट लगा दे रहे है क्षेत्र में आते ही नहीं है लेखपाल के इस मनमानी से परेशान हो कर ग्रामवासीयो ने जिलाधिकारी महोदय को एक प्राथना पत्र दे कर इस अर्थदण्ड को माफ़ करने और दोषी लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया /

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here