यूपी: आगरा में एक सब्जी विक्रेता पाया गया कोरोना पॉजिटिव,2000 लोग हुए क्वारंटीन

0
217

आर.पी.पी न्यूज़(यूपी) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बन चुके आगरा में चिंताजनक मामला सामने आया है। हरीपर्वत के फ्रीगंज क्षेत्र के चिम्मन लाल बाड़ा में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ से आई 24 संक्रमितों की रिपोर्ट में वो शामिल है। इसकी जानकारी मिलते ही बाड़ा के 2000 से ज्यादा लोगों ने खुद को होम क्वारंटीन (एकांतवास) में कर लिया है।यह क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है। वो आसपास की कॉलोनियों में सब्जी बेचने के लिए जाता था। यहां भी लोग डरे हुए हैं।

युवक पहले ऑटो चलाता था। लॉकडाउन के बाद सब्जी बेचने लगा। तबीयत बिगड़ने पर खुद ही अस्पताल पहुंचा। 

दहशत में आए इलाके के लोग
चिम्मन लाल बाड़ा के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस घनी बस्ती में लोग पहले भी घरों से बाहर निकलते रहते थे। लॉकडाउन में कई बार यहां सख्ती करानी पड़ी। इसके बावजूद लोग मान नही रहे थे। 

शनिवार को संक्रमण के डर से ये लोग खुद ही बाहर नहीं आए। अब ये लोग घर के बाहर झांक तक नहीं रहे। हरीपर्वत थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि फ्रीगंज रोड एरिया में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here