आर. पी.पी. न्यूज़:
सवांददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा मे अपने मामा के घर आए युवक को कुछ लोगों ने खम्बे में बाध करके पिटाई किया फिर युवक का बाल छिल दिया ।
मामले की सूचना को पुलिस ने गम्भीरता से और युवक की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ 323 , 504 , 147 व 499 के तहत मुकदमा दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है । वहीं मामा के घर आए युवक पर आरोप है कि नाजायज सम्बन्ध में गांव में ही स्थित एक लड़की के घर घुस गया था जिसे परिजनों ने पकड़ लिया और लड़की परिजनों की तहरीर पर भी पुलिस मामा के घर आए युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है ।