मेडिकल कालेज में होमगार्ड बृजनरायन पांडेय की ईलाज के दौरान हुई मौत

आर पी पी न्यूज़- महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा निवासी होमगार्ड वृजनरायन पाण्डेय पुत्र बनारसी पाण्डेय का आज सुबह 10:15 बजे इलाज के दौरान बी आर डी कालेज गोरखपुर मौत हो गई।विभागीय कार्यवाही के लिए शव को पोष्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया है। बृजनारायन पाण्डेय परसामलिक थाने पर डायल 112 पर ड्राइवर पद पर तैनात थे। कुछ महीनों पहले रात अपने छत पर करीब 1 बजे रात में टहल रहे थे। अचानक चक्कर आ गया और गस खाकर छत से नीचे गिर गए। परिजन आनन फानन में रतनपुर सी एच सी लेकर गए जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था फिर वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर हुआ था। वहां पर डाॅक्टर ने बताया कि गर्दन टूट गयी है ,फिर वहां से पी जी आई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था।जहाँ पर उनका इलाज हो रहा था।परिजनों ने बताया कि तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। दो -तीन दिन पहले हालत और खराब होने से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाया गया जहाँ आज सुबह उनकी मौत हो गयी।विभागीय कार्यवाही के लिए शव पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here