मासूम माहीं देखती रही पिता की राह , लौट कर नही आए पिता

1
262

आर0 पी0 पी0 न्यूज़:

पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट ।

पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरखपुरा निवासी थल सेना के जवान की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी । जिसकी एक वर्षीय मासूम पुत्री माहीं अपने पिता के आने की राह देखती हुई टकटकी लगाई हुई है कि शायद उसका बाप अभी कही से आएगा । और वह अपनी तुलतुलाती टूटे फूटे आवाज में पापा – पापा कहकर उसके गोद मे चली जायेगी और पापा उसे प्यार भरी हाथों से सहलाते हुए टॉफी खिलाएंगे
लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था उसे क्या पता कि उसका बाप जिस दुनिया की सैर करने गया है वहां से कोई वापस नही आता है । किसे पता था सूर्य की पहली किरण दुनिया मे खुशी लेकर आता है और वही सूर्य की पहली किरण उसकी 25 वर्षीय मां प्रियंका देवी की दुनिया ही उजाड़ देगा और मासूम माही के सर से बाप का साया ही उठ जाएगा ।
पिता के मरने की खबर से बेखबर माही कभी मौजूद लोगों को देखती तो कभी रोती बिलखती मां को तो कभी अपने बाप के पड़े शव को देखती । जैसे उसकी टकटकी भरी आंखे यह उम्मीद पाले बैठी है कि उसके अपने पिता अभी उठेंगे और उसे लाड प्यार देते हुए अपनी गोद मे लेकर प्यार भरी पुचकारी लेंगे । उसकी मासूम चेहरे और टकटकी भरी निगाहों को देखकर लोगो को आँखे भर जा रही है।
मासूम माही के मृतक सेना के जवान पिता दिलीप निषाद उम्र लगभग 25 वर्ष को भी यह कहाँ आशंका रही होगी कि वह अपने जिस परिवार के हंसी खुशी में चार चांद लगाने के लिए बीए की परीक्षा देने घर से जा तो रहे हैं लेकिन अपने परिवार में वह जिंदा नही लौटेंगे शायद तनिक भी आशंका होती तो वह शनिवार को घर से बाहर निकलते ही नहीं , अपने परिवार व मासूम बेटी के साथ ही रहते । पिता के दिल मे न जानें क्या क्या अरमान रहे होंगे लेकिन सब अरमानों पर ईश्वर की मर्जी के आगे पानी फिर गया और उस परिवार की हसीं खुशी छिन गयी ।

  • मृतक सेना के जवान की मासूम बेटी माही ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here