आर0 पी0 पी0 न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट ।
पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों की मार से खफा एक किशोरी ने अपनी जान ही दे दी । परिजनों ने आनन फानन में उसका दाह संस्कार भी कर डाला । मामले की खबर क्षेत्र में बहुत तेजी से फैली । किसी ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी । सूचना पर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने गयी थी ।
घटना के सम्बंध में जो बताया जा रहा है उसके अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी कुछ दिन पूर्व अपने घर से वह अपनी मर्जी से कहीं चली गयी थी काफी दिनों बाद अभी कुछ दिन पूर्व ही वह अपने घर लौटी थी कि किसी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा हुआ और किसी ने उसे एकाद चाटा जड़ दिया जिससे वह नाराज हो गयी और अपनी जान दे दी । चर्चाओं के अनुसार वह छत की कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली तो कुछ की मानें तो आग लगा कर जल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी । अब सच्चाई क्या है यह तो परिजन ही बता सकते हैं या जांच के बाद स्पष्ठ हो सकेगा। इस सम्बंधन मे थानाध्यक्ष पनियरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिली है जांच कराई जा रही है ।