विधायक भी हुए शामिल
आर0 पी0 पी0 न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरखपुरा के खजुही टोला निवासी दिलीप निषाद पुत्र स्व० रघुनाथ उम्र लगभग 25 वर्षीय छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की मार्ग दुर्घटना में 7 मार्च को एक ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी थी जिसका राबिवार को दिन में गांव के पास स्थित रोहिन नदी के पकड़पूरा तट पर गार्ड आफ आनर देकर मृतक जवान का अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान पनियरा के विधायक / प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह , भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे । उल्लेखनीय है कि सेना के जवान दिलीप निषाद अपने ससुराल में रहकर बीए भाग तृतीय का परीक्षा दे रहे थे।वह वाइक से कालेसर-जंगल कौडिया फोरलेन मार्ग के रास्ते बीए भाग तृतीय का परीक्षा अंबा के.पी.एस.वी.पी कॉलेज हरिहरपुर संतकबीरनगर जा रहे थे।अचानक चिलुआताल थाना क्षेत्र के चौकी मजनू गाँव गौराखाश के पास मार्ग पर गिरे बिजली के पोल से वाइक से टकरा गए।जिससे वह वाइक को लेकर मार्ग पर गिर गए।पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे सेना के जवान दिलीप निषाद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि दिलीप निषाद अभी हाल ही में 25 दिन का अवकाश लेकर वह सीधे ससुराल में बीए भाग तृतीय का परीक्षा देने के लिए आए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक जवान की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । मृतक जवान के अन्तिम संसकार मे विधायक श्री सिंह के अलावा देबीपुर प्रधान अंगद सिंह ,शेषनाथ उर्फ गुड्डू सिंह ,चौकी इंचार्ज मुजुरी कृष्ण कुमार गुप्ता सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय लोग लोग मौजूद रहे । सेना के जवान की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो घर मे कोहराम मच गया और आस – पास के लोग काफी संख्या में मृतक जवान के घर इकट्ठा हो गए । परिजनों को रोते विलखते देख सभी की आंखे भर जा रही थी ।