महराजगंज में सशर्त खुलेंगे दुकाने/प्रतिष्ठान- जिलाधिकारी

0
247

महराजगंज, 9 मई/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि lock डाउन के दौरान प्रतिबंधिबत दुकानों को दिवसवार खोली जाएंगी, जिसके अनुसार सोमवार मंगलवार बुधवार को बर्तन, कपड़ा व दर्जी की दुकाने निर्धारित समयानुसार खोली जाएंगी। इसी प्रकार बृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा शनिवार को शोरूम, चप्पल जूता की दुकानें खोली जाएंगी। उन्होंने हिदायत भी दी कि क्रेता विक्रेता अनिवार्य रूप से मास्क/ गमछा/ दुपट्टा धारण करेंगे साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करना सुनिश्चित करेंगे । प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा परिसर के सभी क्षेत्रों को हानिकारक कीटाणु नाशक का उपयोग करते हुए पूर्ण रूप से विसंकरित किया जाएगा। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही नहीं बरती जाएगी अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई ही जाएगी, साथ ही दी गई छूट पर पुनर्विचार भी किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here