महराजगंज बाईपास जल्द से जल्द शुरू कराने के लिये लिए सदर विधायक ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा पत्र

0
234

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

महाराजगज 11 जून।महाराजगज सदर विधान सभा क्षेत्र को मिली बाईपास की सौगात जिसे शासन ने पिछले 26 फरवरी को 2839.15लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई । सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने एक वर्ष पूर्व परतावल में आये भारत सरकार के केंद्रीय परिवहन ,जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से विगत कुछ महीनों पूर्व आये थे उनसे मिलकर महाराजगज नगर में जाम की समस्या को उनके समक्ष रखकर रमपुरवा से महुअवा तक बाईपास की मांग की थी दोनों नेताओं ने मंच से बाईपास की घोषणा की थी। सदर विधायक लगातार प्रयास करते रहे ,कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर भी बाई पास बनवाने का आग्रह किया था । विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि बाईपास के लिए मैने व सांसद पंकज चौधरी ने कई बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से प्रयास कर महाराजगज नगर में बाईपास बनवाने का निवेदन किया था। किन्तु लाकडाउन के कारण विलंब हुआ ऐसे में यह योजना अमल में नही आ सकी ।आज सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने उत्तर रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव मौर्य से सुबह मुलाकात कर स्वीकृत बाईपास के जल्द से जल्द शुरू करने के लिए पत्र सौंपा।इसी के साथ साथ विधान सभा क्षेत्र के तीन अन्य सड़को के निर्माण की मांग की।जिसपर उपमुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री केशव मौर्य ने आश्वासन देते हुए कहाकि महाराजगज बाई पास के निर्माण में अब क्यो देर हो रही है अधिकारियों को जल्द ही बनवाने के लिए निर्देशित करूंगा तथा अन्य जो भी सड़के है उसे भी जल्द स्वीकृत मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here