संवाददाता असलम अंसारी की रिपोर्ट
महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र सिसवा से निचलौल मार्ग ग्रामसभा दुर्गवलिया में स्थित एक पक्के मकान में गांव के ही एजुल उर्फ एनुल पुत्र मुंसिराम पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े आग लगा दिया जिससे मकान में रखे शटरिंग के समान पटरी,बल्ली,प्लाईबोर्ड,बांस,फावड़ा,बेलचा आदि। समान जलकर खाक हो गया मकान स्वामी पारसनाथ शर्मा पुत्र स्वर्गीय भुलई शर्मा निवासी संडा खुद द्वारा सूचना देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। आग लगने से पक्का छत की दीवार ध्वस्त हो गया था बताया जाता है कि इस घटना को आरोपी ने पुराना पैसा के लेनदेन के विवाद को लेकर कानून अपने हाथ मे ले लिया और ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज अपराध संख्या 121/20 धारा 436,506,IPC दर्ज कर आरोपी को ढूढना शुरू कर दिया दो महीने से फरार चल रहे आरोपी एजुल ने आज SI राम शंकर चौधरी, हेड कास्ट्रेबल विजय प्रताप सिंह कास्ट्रेबल,मानिकचंद के गिरफ्त में आ गया जिसे पुलिस ने आज न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से उसको जेल भेजा गया।