महराजगंज थाना कोठीभार: रिहायशी मकान में आग लगाने वाला आरोपी एजुल उर्फ एनुल आज गिरफ्तार

0
159

संवाददाता असलम अंसारी की रिपोर्ट

महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र सिसवा से निचलौल मार्ग ग्रामसभा दुर्गवलिया में स्थित एक पक्के मकान में गांव के ही एजुल उर्फ एनुल पुत्र मुंसिराम पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े आग लगा दिया जिससे मकान में रखे शटरिंग के समान पटरी,बल्ली,प्लाईबोर्ड,बांस,फावड़ा,बेलचा आदि। समान जलकर खाक हो गया मकान स्वामी पारसनाथ शर्मा पुत्र स्वर्गीय भुलई शर्मा निवासी संडा खुद द्वारा सूचना देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। आग लगने से पक्का छत की दीवार ध्वस्त हो गया था बताया जाता है कि इस घटना को आरोपी ने पुराना पैसा के लेनदेन के विवाद को लेकर कानून अपने हाथ मे ले लिया और ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज अपराध संख्या 121/20 धारा 436,506,IPC दर्ज कर आरोपी को ढूढना शुरू कर दिया दो महीने से फरार चल रहे आरोपी एजुल ने आज SI राम शंकर चौधरी, हेड कास्ट्रेबल विजय प्रताप सिंह कास्ट्रेबल,मानिकचंद के गिरफ्त में आ गया जिसे पुलिस ने आज न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से उसको जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here