आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महराजगंज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार से दीवानी कचहरी में काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान जनपद महराजगंज के न्यायाधीश के आवास पर बार काउंसिल महराजगंज के अध्यक्ष आशा नंदन पांडेय व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने वार्ता के क्रम में दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यह जानकारी जनपद महराजगंज के न्यायाधीश सन्दीप जैन ने बताया कि दीवानी कचहरी में जिला जज न्यायालय, सीजेएम कोर्ट, स्पेशल कोर्ट में ही मुकदमें देखे जाएगें। इस बीच कचहरी परिसर में उन्हीं अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा जिनके मुकदमे लगे होंगे। मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने का प्रयास किया जाएगा।
कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से ही सभी न्यायालयों को बंद कर दिया गया था। लेकिन जब लॉकडाउन तीसरी बार बढ़ाया गया हैै कुछ आवश्यक कार्यों के लिए छूट मिलना शुरू हुआ है।अब न्यायालयों को भी धीरे धीरे शुरू किया जा रहा है। जिससे लंबित मामलों का निपटारा किया जा सके।

Bahadurgarh station ke pass
Bahadurgarh station ke pass through fanse hue hain