जांच की जा रही है : एसओ
आर0 पी0 पी0 न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट ।
होली के दिन जहां सभी त्योहार की खुशी को साझा कर रहे थे तो वहीं पर एक बिगलांग को अपने ही मोबाइल पर गाना सुनना महंगा पड़ गया । उससे चिढ़ कर तीन मनबढ युवकों ने विकलांग युवक को इतना मारा पीटा कि वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और घयल युवक खून की उल्टी करने लगा जिसे । समाचार लिखे जाने तक घयल युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार घायल सुनील ने जो बताया उसके अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के रजौड़ा कला के तेंदुअहिया टोले पर गांव के तीन युवकों ने शराब के नशे में दोनों पैर से विकलांग सुनील को बुरी तरह से इसलिए पीट दिया कि सुनील मोबाइल पर गाना सुन रहा था गाना सुनते सुनते वह हसने लगा तभी गांव के ही तीन युवकों ने उसे पीटने लगे जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया । बुधवार को किसी तरह से बिगलांग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा पर इलाज कराने पहुंचा तो डियूटी पर तैनात डॉक्टर की नामौजूदगी से उसे वापस लौटना पड़ा । मामले की लिखित तहरीर घायल ने होली के दिन ही पुलिस को दे दी थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हो सकी थी । इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।