मदरसा मिफ्ताहुल कुरआन बैजौली में हुआ झंडा रोहण ।

0
226

आर. पी.पी. न्यूज़: वरिष्ठ संवाददाता रिजवानुल्लाह खान की रिपोर्ट।
महराजगंज ,परतावल क्षेत्र के बैजौली में स्थित मदरसा अ, सुन्नत मिफ्ताहुल कुरआन में स्वतंत्रता दिवस पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया , प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि हाजी डाक्टर शौकत अली खान ने विधालय के प्रांगण में ध्वजा रोहण किया झंडा को सलामी के साथ ही विद्यालय के शिक्षक सैनुद्दीन खान ने राष्ट्र गान,प्रस्तुत किया,इस अवसर पर उपस्तित अध्यापकों,व अन्य कार्यकारणी सदस्यों ने पूर्ण रूप से सामाजिक दूरी का ख्याल रखा ,तथा प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान मिस्बाही ने सभी आगन्तुकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की ब्यवस्था के अंतर्गत स्वयं सब को मास्क वितरित कर पहनने को कहा,इस अवसर पर मु,इब्राहिम खान,पूर्व प्रधान, मोज़म्मिल हुसैन खान,मु,याकूब खान,इम्तेयाज़ खान,शाहिद अली खान,रियाजुद्दीन खान,मौलाना,मुख्तार नूरी,मौलाना अब्दुल मुस्तफा नदीम,शाह आलम नूरानी,गयासुद्दीन मिस्बाही ,मौलाना सनाउल्लाह रिज़वी मास्टर अशफ़ाक़ मास्टर ,जकरुद्दीन,अंसारी,महबूब आलम खान,फखरुद्दीन खान,मु,इसहाक,अफरोज़ अहमद,रिज़वानुल्लाह खान आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here