मदरसा अध्यापकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए डेढ़ करोड से अधिक धन राशि
आर पी पी न्यूज़ -महराजगंज –महराजगंज कोरोनो संकट के समय जब पूरा देश मदद के लिए आगे आया है और अपने स्तर से सहायता देकर इस महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग कर रहा है वही इस मुख्य धारा में शामिल होने और अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मदरसों के लोग भी आगे आये,आल इंडिया टीचर्स एसोशिएशन मदारिस अरबिया उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी वहीदुल्लाह खान सईदी,अल्हाज दीवान ज़मा खान,के नेतृत्व में मदरसा अध्यापकों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्य मंत्री राहत कोष में देने का निश्चय किया ,रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड आर पी सिंह के दिशा निर्देश से मार्च 2020 के वेतन से मदरसा अध्यापकों,कर्मचारियों,व अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने कुल एक करोड़ उन्न्यासी लाख सत्तावन हज़ार सात सौ अठ्ठारह (17957718)रुपयेमुख्यमंत्री राहत …
