आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
बिग ब्रेकिंग्
कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनगर भिटौली में पशु चिकित्साधिकारी डॉ विकास मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है ।भिटौली चौकी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। डॉ विकास मिश्रा शिकारपुर पशु अस्पताल के चिकित्साधिकारी थे साथ ही भिटौली का भी चार्ज उन्हीं को पास मिला हुआ था।इस समय भिटौली में बने सरकारी आवास में रह रहे थे। आज सुबह जब देर तक उनका कमरा नहीं खुला तो किसी अनहोनी के आशंका में कर्मचारियों ने भिटौली पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर डॉ मिश्रा को लेकर पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।