आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
पुण्यतिथि पर हुआ पौधरोपण,गरीब विधवा में हुआ वस्त्र दान
, भिटौली, महराजगंज
वी पी त्रिपाठी इंटर कॉलेज गोड़धोवा के संस्थापक प्रबंधक पंडित विंध्याचल त्रिपाठी की 19वीं पूण्य तिथि पर विद्यालय के प्रबंधक उमेश दत्त त्रिपाठी ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल उपाध्याय ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में विंध्याचल त्रिपाठी ने शिक्षा की ज्योति जलाई। उनका सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबके घर में शिक्षा की रोशनी जले।जिसके लिए उन्होंने वी पी त्रिपाठी इंटर कॉलेज व आम्बेडकर शिशु मंदिर , नागराजी देवी इंटर कॉलेज,राधिका देवी जूनियर हाईस्कूल की स्थापना की।अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि विंध्याचल त्रिपाठी गरीबों के मसीहा भी थे। इस दौरान प्रबंधक उमेश दत्त त्रिपाठी ने पौधारोपण किया। गरीब व विधवा में वस्त्र दान किया गया तथा भण्डारे का आयोजन हुआ।इस अवसर पर चंद्रमौलि त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, कृतिमान त्रिपाठी, हरिराम दुबे, कृष्ण कुमार, सत्यव्रत दुबे, मनमोहन दुबे, रामप्रीत पासवान, ओमेश्वर पांडेय, अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।