आर. पी.पी. न्यूज़
सवांददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम आशीष ने आज जनपद मुख्यालय महाराजगंज पर डीजल पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि के विरोध में खोला मोर्चा जिला महासचिव राम आशीष के नेतृत्व में कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय महाराजगंज पर पहुंचकर विरोध प्रकट किया अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि भारत सरकार द्वारा लगातार डीजल मूल्य वृद्धि किया जा रहा है जिससे किसानों के ऊपर अतिरिक्त भार हो रहा है किसान की दैनिक हालत कोविड 19 के चलते वैसे ही किसान प्रस्त है परंतु सरकार किसानों के ऊपर लगातार जुल्म ढा रही है आज देश में पेट्रोल और डीजल की वृद्धि को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन तुम्हें का नाम ही नहीं ले रहा हैवर्तमान भारत सरकार तथा राज्य सरकार ने किसान से वादा किया था कि किसानों के अच्छे दिन आएंगे परंतु किसानों के ऊपर जुल्मों सितम ढाते हुए कृषि पर आधारित डीजल पर भारी बढ़ोतरी की जा रही है आज 30 जून 2020 को भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव राम आशीष के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर किसान हल्ला बोल के नाम से धरना प्रदर्शन किया गया भाइयों के कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों के अच्छे दिन आएंगे परंतु किसानों पर अतिरिक्त भार डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला जिला महासचिव राम अशीष ने बताया कि यदि सरकार द्वारा बढ़ाया गया डीजल पेट्रोलियम मूल्य को वापस नहीं लिया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन आंदोलन चक्का जाम आदि करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी धरना प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र सिंह बेचु प्रसाद बेचु पासवान जालंधर आशीष कुमार सरफराज गायत्री देवी मोहम्मद सलीम इब्राहिम खान फैज उल्ला खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे