बेकाबू बाइक जेसीबी से भिड़ी,बाइक चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत


आर पी पी न्यूज़- शिकारपुर,महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर-घुघली मार्ग पर बरवाखुर्द गांव के सामने सोमवार की सायं लगभग 6 बजे एक बेकाबू बाइक सामने से आ रही थी जेसीबी मशीन से तेज गति से जा भिड़ी। इस घटना में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के खेमपिपरा गांव निवासी बाइक चालक विनोद पुत्र रामअशीष उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर घुघली के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर महराजगंज स्थित मर्चरी हाउस भेजवा दिए हैं जबकि जेसीबी मशीन व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जेसीबी छोड़ फरार हो चुके चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार खेमपिपरा निवासी बाइक चालक विनोद पुत्र रामअशीष घुघली की तरफ से शिकारपुर आ रहा था कि बरवाखुर्द गांव के पास अपना नियंत्रण खो शिकारपुर से घुघली की तरफ सामने से आ रही जेसीबी मशीन से तेज गति से जा भिड़ा औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों से अवगत हुआ कि जे सी वी गोपाला गांव के किसी पटेल जी की बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here