बृजमनगंज में धड़ल्ले से बिक रहा शराब : इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने दिया बेतुका बयान

0
143

आर.पी.पी.न्यूज़ :

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

उपजिलाधिकारी बोले मेरे पास कोई आदेश नही है रोकने का

बृजमनगंज/फरेन्दा/महराजगंज- जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस जैसे महामारी से परेशान है सरकार गंभीर है कि किस तरह निजात मिले कोरोना से लेकिन सरकार के जिम्मेदार फरेन्दा उपजिलाधिकारी का बेतुक्का बयान जो समझ से परे ही नही बल्कि ऐसे ही अधिकारी सरकार के फरमानों पर पलीता लगा रहे है मामला बृजमनगंज कस्बे का है जहाँ पूरे जनपद में धारा144 लागू है भीड़ भाड़ एक जगह पर इकट्ठा हो नही सकती कुछ जरूरी दुकान खुल सकते है जैसे फल, किराना, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी लेकिन बृजमनगंज कस्बे में शराब की दुकान खुली थी जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी महोदय को दी गयी उनका ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान जो पूरी तरह समझ से परे था साहब बोले मैं क्या करूँ मुझे केवल भीड़ एक जगह ना हो उसको रोकने की जिम्मेदारी है खैर रिपोर्टर से कह डाले हम गए थे तो आप कहा थे अब हमें सूचना दे रहे हो मुझे कोई ऐसा आदेश नही है जिससे हम उस दुकान को बन्द करा दे।अब सोचने वाली बात यह है कि कोरोना के डर से लोग इतना भयभीत है कि कहकर बयान नही कर सकते है वही देश में पत्रकार जो अपने जान को जोखिम में डालकर खबर कवरेज करते है कि सरकार के फरमानों का अधिकारी अमल करें वही साहब को सूचना दिया तो उल्टे खरी खोटो सुनाते हुए भड़क उठे अब सिस्टम के लिए बड़ा सवाल क्या ऐसे कोरोना से जंग जीतेंगे कि सूचना पर ऐसा अधिकारी द्वारा गैरजिम्मेदाराना खैर अब सरकार ही जाने की ऐसे अधिकारियों के रवैये उचित है कि अनुचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here