आर. पी.पी. न्यूज़ संवाददाता रिजवानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।
महराजगंज: कोल्हूई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा खरहरवा में बीती रात चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए प्रप्त जानकारी के अनुसार खरहरवा गांव निवासी भदई और मातीबर के घर चोरों ने घर के पीछे से सेघ काटी और अंदर घुस गए अटैची और बक्से को तोड़कर कीमती जेवर और नगदी रकम लेकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया और घर से कुछ दूर पर झाड़ियों में तोड़ कर फेंकी गई अटैची को बरामद किया। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।