बिस्किट लेकर जा रहा अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा एक बच्ची हुई घायल

0
152

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
कप्तानगंज घुघली मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह गोरखपुर से बिस्कुट लेकर आ रहा एक ट्रक जखीरा चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 11 वर्षीय बालिका घायल हो गई हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट आई है ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकाला ।शनिवार सुबह लगभग आठ बजे गोरखपुर से सिसवा बाजार के लिए बिस्किट लदा ट्रक जखीरा पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर एक ठेले व टैक्टर में ठोकर मारते हुए एक नीम के पेड़ से टकरा गया जिससे 11 वर्षीय श्वेता पुत्री उमेश यादव घायल हो गयी
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे में धुत था चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया । थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय व हल्का प्रभारी कमलेश यादव ने जाम रास्ते को जेसीबी के सहारे खूलवया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here