आर.पी.पी. न्यूज़:
संवाददाता चंद्रेश कुमार की रिपोर्ट।
नौतनवा तहसील क्षेत्र में एसडीएम जसधीर सिंह एवं अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव द्वारा शनिवार की दोपहर नौतनवा बाजार में अभियान चलाकर बिना मास्क लगाकर दुकानों पर बैठे दुकानदारों सहित ग्राहकों का चालान कर जुर्माना भी वसूल किया गया। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को आज भी लोग मजाक समझ रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा नित्य निर्देश दिए जा रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं ऐसे में कुछ नासमझ या ना समझी का ढोंग करने वाले लापरवाह नागरिकों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाने के लिए नौतनवा तहसील के उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह ने नौतनवा कस्बे की दुकानों पर बैठे दुकानदार सहित ग्राहकों का भी चालान काटा। इस दौरान एसडीएम जसधीर सिंह ने बताया अभियान के दौरान कुल 42 दुकानों से करीब 11,500 ₹ का जुर्माना वसूल करते हुए उन्हें कड़ी हिदायत दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि बिना मास्क वालों के खिलाफ यह कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगा।