आर पी पी न्यूज़ : पनियरा महराजगंज- कोरोना महामारी को देखते हुए तथा सरकार के आदेशानुसार बभनौली मजार हजरत बाबा शाह मुहम्मद हजनि शाह (रहमतुल्लाह अलैह) नटवा जंगल बभनौली चौराहा महराजगंज की हर साल की तरह मनाया जाने वाला सालिना उर्स का मेला इस बार नहीं मनाया जायेगा।
इस बात की जानकारी मजार के गद्दीनशीन हफ़ीज़ मोहम्मद इस्माइल (नगीना शाह बाबा ) ने दी उनका कहना है की इस महामारी में लोग अपने घरो में रह कर इबादत करे घरो से बाहर बगैर जरूरत के न निकले अगली सूचना तक मेले का आयोजन पर रोक लगाया गया है लोगो से गुजारिश है की लोग इस उर्स के मेले में शिरकत न करे असुबिधा से बचे।