आर पी पी न्यूज़ –पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली चौराहे पा पुलिस पिकेट से सटे पान की दुकान में हजारों रुपये की चोरी।
बताते चले कि बभनौली चौराहे पर पुलिस पिकेट के सटे ही अवधेश गुप्ता की पान की दुकान है जहाँ पर दिन भर पुलिस के 4 -5 जवान हमेशा रहते है रात में भी पुलिस की ड्यूटी रहती है पर बीती रात 18000 रुपये नगदी के साथ सामानों की चोरी हो गई ,इस चौराहे पर पिछले एक साल में एक और पान की दुकान,मोबाइल की दुकान में चोरी हो चुकी है चौराहे पार ही एक और दुकान यादव पान का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया पर कामयाब नही हो पाये ।एक साल मेंं हुुये किसी भी चोरी का उजागर पनियरा पुलिस नही कर पाया, क्या इस घटना ने पनियरा पुलिस कुछ करेगी या फिर वही रटा रटाया जवाब हम कार्यवाही कर रहे है ही मिलेगा