आर. पी.पी. न्यूज़
संवाददाता इरफानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।
गोरखपुर: बिहार के पूर्णिया से अमृतसर ,पंजाब ले जाये जा रहे 7 बालको की तस्करी के सम्बन्ध में बचपन बचाओ आंदोलन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (अपराध) को सूचना साझा करते हुए बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्यवक – श्री सूर्य प्रताप मिश्रा के सहयोग से, परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अशोक कुमार वर्मा जी के निर्देशन में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम गठित हुई, जिसके सहयोग से दिनांक 23 सितंबर 2020 को रात्रि के समय गोरखपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 4 ट्रेन नंबर ( 02407) पर गोरखपुर पुलिस, बचपन बचाओ आंदोलन संस्था द्वारा चलाये गए संयुक्त आपरेशन में समस्तीपुर ,बिहार से ट्रेन से के जाए जा रहे 7 बच्चो को रेस्क्यू किया गया है। सभी बच्चो को तस्करों से मुक्त कराया गया और 2 तस्करों को पुलिस ने पकड़कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु संबंधित थाने को सुपुर्द किया तथा बच्चो को बाल कल्याण समिति गोरखपुर के सामने प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
बचपन बचाओ आंदोलन के श्री सूर्य प्रताप मिश्रा के सूचना पर बाल तस्करी के इस आपरेशन , पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मागर्दर्शन एवं सहयोग अद्वितीय है।
रेस्क्यू टीम में मुख्यतः ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सब इंस्पेक्टर श्री अजीत प्रताप सिंह , बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक श्री सूर्य प्रताप मिश्रा और 4 आरक्षी शामिल रहे।