आर.पी.पी. न्यूज:संवाददाता इरफानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।
सुकरौली-कुशीनगर जांच के दौरान फर्जी अभिलेख की पुष्टि के बाद बीएसए ने शिक्षामित्र की सेवा समाप्त कर दी है।
सुकरौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेहनी (प्रथम) में वर्ष 2005 में रंजना शुक्ला का शिक्षामित्र के पद पर चयन हुआ था। सुकरौली क्षेत्र के सुम्हाटार निवासी अजयनाथ ठाकुर ने इनका शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगाते हुए बीएसए से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। जांच में शिक्षामित्र की पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) और उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) का प्रमाण पत्र फर्जी निकला। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षामित्र रंजना शुक्ला की सेवा समाप्त कर दी है।
बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि जांच में प्राथमिक विद्यालय लेहनी (प्रथम) में तैनात शिक्षामित्र रंजना शुक्ला के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। अभी अन्य कई शिक्षकों के विरुद्ध जांच जारी है।