आर पी पी न्यूज –सिदार्थनगर से गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस धानी फरेंदा हाइवे पर सोमवार सायं7.50बजे सिकन्द्रजीतपुर गांव के सामने मोपेड सवार दादा व पोते को रौंदा।जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।बस के रफ्तार से बस में फंसे पोते का शव लगभग 500 मीटर तक घसीट दिया।बस म बैठे यात्रिओ के शोर मचाने पर बस को चालक रोककर भाग निकला।सूचना पाकर एस ओ बृजमनगंज शव को अपनी गाड़ी से रवाना हो गए।धानी निवासी गुलाम रसूल पुत्र इद्दु(65)अपने नाती अरमान पुत्र रियासत(12)के साथ अपनी मोपेड से फरेंदा की तरफ घर जा रहे थे।ज्यो ही गांव सिकन्द्रापुर पुहुचे तब तक बस आकर अपने आगोश में ले लिया।जिससे गुलाम रसूल व अरमान की मौत हो गयी।सूचना पाकर एस ओ संजय दुबे बृजमनगंज बस को अपने कब्जे में ले लिया। दोनो मृतक शव को थाने भेज दिया।