प्रशासनिक अधिकारी के आदेश का अवहेलना

0
144

आर. पी.पी. न्यूज़ परतावल

परतावल क्षेत्र ग्रामसभा बसहिया निवासी बलिराम गुप्ता के द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी गई सूचना प्रबंधक प्रधानाचार्य श्रीमती नागराजी देवी आदर्श किसान उ0मा0विद्यालय बसहिया खूर्द महराजगंज ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार 13/05/2020 को जन सूचना अधिनियम के तहत एक सप्ताह में प्रार्थी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। एक माह उपरांत भी प्रबंधक /प्रधानाचार्य के द्वारा आज तक कोई सूचना उपलब्ध न कराना। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश का खुला उल्लंघन है। प्रार्थी को श्री मति नागराजी देवी आदर्श किसान उ0मा0विद्यालय बसहिया खूर्द महराजगंज ने सूचना देने से इन्कार कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा दिए गए आदेश का पालन नहीं किया गया।प्रार्थी कार्यवाही की मांग करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here