आर.पी.पी. न्यूज़: महबूब अली अंसारी की रिपोर्ट।
जहाँ सरकार लाख प्रयास कर रही कि हर व्यक्ति के पास अपना एक सौचालय हो जिससे लोग अपनी जरूरतों को उसी मे पूरा कर सकें और भारत स्वच्छता का अभियान सफ़ल हो सके जिससे अपना भारत स्वच्छ और सुन्दर बन सके लेकिन सरकार के इन सभी मन्सूबो पे पानी फ़ैरने का काम कर रहे जिला सीतापुर के ब्लाक बेहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर मल्लापुर के प्रधान कमलेश यादव और सचिव नीरज यादव जो कि हर तरह से भाजपा पार्टी कि धज्जियां उडाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और इतने अच्छे प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कि छवियो को एक दम झझोडने मे कोई भी कसर बाकी नही छोड़ रहे हैं मामला सीतापुर के ब्लाक बेहटा के ग्राम पंचायत मानपुर मल्लापुर का है जहाँ प्रधान कमलेश यादव और सचिव नीरज यादव है जो कि सौचालय निर्माण मे इतना घटिया सामग्री का उपयोग किया है कि सौचालय चार पाच महीने भी अच्छी तरह से नही चल सके और टूट कर बिखर गये और कुछ सौचालय ऐसे भी है जिनके अभी गड्ढे नही बने किसी पे छत नही तो किसी मे बरतन नही तो किसी मे पल्ले नही और जब इस बात को जनता प्रधान कमलेश यादव और सचिव से कहती है तो उन्को डरा धमका कर मुह बद करने को कहा जाता है और सौचालयौ की हालत अतनी बुरी होने के कारण लोग बाहर खेतो मे सौच करने को मजबूर aur कोई भी अधिकारी इस मामले को गम्भीरता से लेने को तैयार नही जब बीडियो बेहटा का नम्बर लगाओ तो बन्द जाता है और ब्लाक पे जाओ तो मुलाकात नही होती आखिर इसी तरह भाजपा सरकार को बदनाम करने का सडियन्त्र रचा गया तो आने वाले इलेकशन मे क्या होगा भाजपा सरकार का अगर अभी भी इस तरह सरकार ध्यान नही देती है तो आगे राम भरोसे