आर पी पी न्यूज़ -रायबरेली: उत्तर प्रदेश,
गांव की मिट्टी में भी प्रतिभाएं उभरती हैं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया गोड़वा गदियानी रायबरेली निवासी शालिनी गौतम ने। यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि शालिनी गौतम डा.शकुन्तला मिश्रा युनिवर्सिटी लखनऊ में बैचलर आफ विजुअल आर्ट (BVA) चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। शालिनी गौतम पेंसिल छाया चित्र बनाने में महारथ हासिल कर रखी है।किसी व्यक्ति का छाया चित्र पेंसिल से ऐसा बनाती हैं मानो लगता हो किसी फोटो लैब से बनवाया गया हो। उनकी कला को देखकर सभी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं और लोग अपनी फोटो बनाने की पेशकश रखने में जरा भी देर नहीं करते। बताता चलूं हाल में ही एक चित्र शालिनी गौतम को बनाने के लिए दिया गया जिसे कुछ पलों में बना दिया यह देखकर असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार गौतम, राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं पूर्व अध्यक्ष हिंदी परिषद दया शंकर, अंजनी कुमार, किरन गौतम, सर्वेश कुमार (स.अ.), प्रमोद कुमार (स.अ.) आदि ने खुशी जताई और आशीर्वाद दिया कि एक दिन शालिनी गौतम अपने जिले का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेंगी। शालिनी गौतम अपनी इस सफलता का श्रेय अम्मा श्रीमती मेड़ा देवी (रिटायर्ड P.H.C.डीह), दिनेश कुमार (C.I.S.F.) रमेश कुमार (पिता) को देती हैं।
