आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
शिकारपुर/महराजगंज
आज सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भिसवांं में समाजसेवी प्रदीप गौतम व ग्राम प्रधान नूर आलम ने गांव की गर्भवती महिलाओं में पुष्टाहार वितरित किया आंगनबाड़ी अशरफी देवी,सावित्री देवी अपने अपने लाभार्थियों के साथ मौजूद रहीं।ग्राम प्रधान नूर आलम ने मौजूद लाभर्थियों से कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है जो हर व्यक्ति के पास पहुंचाना ही प्राथमिकता है।इस योजना के माध्यम से सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है।इस अवसर पर सीमा,अनुराधा,रुक्मिणी ,कौहल्या,मीना, संध्या,बबिता,सुदामी,मंजू, हेमलता,शिमला,आदि मौजूद रहे।
