पीस कमेटी की मीटिंग रमज़ान में अपने घरों में पढ़ें तरावीह। जिलाधिकारी
आर पी पी न्यूज़:- वरिष्ठ सवांददाता रिज़वानुल्लाह :महराजगंज जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा आगामी रमजान को देखते हुए पीस कमेटी की एक मीटिंग रखी गई, जिस में मुस्लिम समाज के ओलेमा और बुद्धिजीवी शरीक हुए , आगामी रमज़ान के पवित्र महीना और तरावीह को देखते हुए मीटिंग में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग कोरोना को देखते हुए रमज़ान में घरों में इबादत करें,और तराबीह की नमाज़ को भी घरों में ही अदा करें,मौलाना हाजी मोइनुदद्दीन प्रधानाचार्य जामिया रिज़्विया ने सभी मुस्लिमों से के अपील की है कि आप लोग अपने घरों में ही नमाज़ पढ़े, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें, बगैर जरूरत के घरों से बाहर ना निकले,मौलाना मतलूब अहमद कादरी प्रधानाचार्य मदरसा पिपरिया ,मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान मिस्बाही प्रधानाचार्य मदरसा मिफ्ताहुल क़ुरान बैजौली ने भी लोगों से लाक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में नामाज़ पंजगाना व तरावीह पढ़ने की अपील की।
