आर0 पी0 पी0 न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
सावधान ! यदि आपने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है तो सजग हो जाएं नही तो ठगी के शिकार हो सकते हैं । बोर्ड कार्यालय के नाम से फर्जी फोन आपके भी मोबाइल पर आ सकता है और पास करने के एवज में रुपए की डिमाण्ड की जाएगी । ऐसा ही मामला पनियरा क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों के साथ हुआ गनीमत रहा कि छात्रों ने चालाकी दिखाई नहीं तो ठगी के शिकार हो गए होते । अभी तक जालसाजों द्वारा आम नागरिकों, खाता धारकों से उनके खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर व अन्य डिटेल झांसा देकर प्राप्त कर उनके खातों से रूपया उठाने का काफी मामले सामने आया है। किन्तु आज इंटरमीडिएट के दो परिक्षार्थियों पर एक मोबाइल नंबर 8585876381 से काल आयी की मैं बोर्ड आफिस से बोल रहा हूं। तुम लोग भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी में फेल हो, मेरे खाते में 6633 खाता संख्या 32269440165 आईएफसी कोड SBIN0000202 जो एमडी इस्माईल गोला वाला के नाम से है।खाते में गूगल पे या फोन पे नंबर 8420164968 पर भेज दो। तुमको 55 नंबर दे देंगे। छात्रोंं को यकीन दिलाने के लिए बोर्ड परिक्षा में भरे गये माता पिता व अन्य डिटेल भी बताया गया । इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड की साइट को जालसाजों द्वारा हैक करके सारी जानकारी हासिल करके परीक्षार्थीयों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि बोर्ड पंजीकरण के समय जितनी भी जानकारी बोर्ड के वेबसाइट पर दी जाती है वो सारी जानकारी जालसाजों के पास उपलब्ध है।
छात्रों ने तत्काल विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क किया । प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने बताया कि अभी तो बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगी । आप लोग किसी झांसे में न आवे। कोई फ्राड है जो ठगने का प्रयास कर रहा है।