परतावल में श्री रुद्रसतचंडी ज्ञानदीप महायज्ञ की कलश यात्रा, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने लगाया माँ कामख्या देवी की जयकारा

0
103

आर.पी.पी न्यूज़:(परतावल) महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में 26 फरवरी से आयोजित होने वाले श्री रुद्र चण्डी ज्ञानदीप महायज्ञ में 21 हवन कुंड के माध्यम से 11 लाख आहुतियां दी जाएंगी।इसके लिए विशाल सात मंजिला यज्ञशाला में 90×90 फीट का हवन कुण्ड बनाया गया है जो पूर्णतया वाटरप्रूफ है। यज्ञ में बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया है। इसमे बनाये जा रहे मंच को पूर्ण रूप से वाटरप्रूफ बनाया गया है और इस यज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलशयात्रा के साथ हुआ जिसमें 1108 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकली गयी और गाजे बाजे हाथी के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विशाल कलशयात्रा निकाली गयी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here