आर0 पी0 पी0 न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा क्षेत्र में पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनी होली , एक दूसरे को लोगों ने अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी । जिसमे मुश्लिम तपके के युवकों ने भी अपने मित्रों को गुलाल लगा कर गले लग होली की मुबारकबाद दी । पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा खास , डीगुरी , बसडीला , बभनौली , देवीपुर , गांगी बाजार , नरकटहां , मंसूरगंज , बड़हड़ा , कमासी , चौरी , करमहिया सहित पूरे क्षेत्र में पारम्परिक तरीके से होली मनाई गयी । ब्लाक प्रमुख चन्दा जायसवाल के प्रतिनिधि व पूर्व प्रमुख राजेश जायसवाल उर्फ लल्लू , भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह , अभय सिंह ,सपा नेता अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव , जितेन्द्र जायसवाल , प्रधान अखिलेश जायसवाल समाज सेवी ई आकाश जायसवाल , अख़्तर खान , सहित सभी क्षेत्रीय नेताओं ने घूम घूम कर होली के अवसर पर अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई देते रहे । इस दौरान शांति ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस भी सक्रीय रही ।