आर. पी.पी. न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट ।
जहा कोरोना के संक्रमण पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा है वही इसके संक्रमण से बचने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरे देशवासियो से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए लोगो से अपील की है ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके इस फैसले का सम्मान करके पनियरा इंटर कॉलेज के अभिभावको द्वारा बच्चों को संक्रमण से बचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में एक अभिभावक ने फेसबुक के माध्यम से निम्न अपील किया गया। प्यारे बच्चों
हम सब आपके अभिभावक माता पिता हैं। अतः हम सबसे बड़ा आपका शुभ चिंतक कोई नही हो सकता । आपको अवगत कराना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने भी स्वयं सभी को आह्वाहन किया है और सहयोग मांगा है।अतः हम सब आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को फैलाने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने अपने घरों, होस्टल अथवा जहा पर भी है वहीं रहें। ट्रेन ,बस,हवाई जहाज , सिनेमा घरों अथवा किसी भी भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर ना जायें। क्योंकि ऐसी जगह जाने से संक्रमण का खतरा व्यापक रूप में हो सकता है।
पुनः आपसे अपील है कि प्यारे बच्चों घर ,हॉस्टल या जहा हो वही पर सुरक्षित रहें एवं देश की लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।
आपका शुभेच्छु:
असलम शाह अभिभावक (पनियरा इंटर कॉलेज पनियरा बाजार महराजगंज )