आर पी पी न्यूज उन्नाव, उत्तर प्रदेश: पत्रकार सूरज पाण्ड्य हत्याकांड में बारह दिन बाद महिला दरोगा सुनीता चौरसिया की गिरिफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पर कोर्ट ने महिला दरोगा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार महिला दरोगा सुनीता चौरसिया घटना के बाद से फरार चल रही थी जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने महिला दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की थी।
मृतक परिजनों की तहरीर के अनुसार महिला दरोगा पर पत्रकार सूरज की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस व एसआईटी टीम की जांच के बाद हत्या को आत्महत्या दुष्प्रेरण में तरमीम कर घटना के 12वे दिन निलंबित चल रही महिला दरोगा को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से महिला दरोगा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।