आर पी पी न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा। हिन्दी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कसेरा का रविवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी । श्री कसेरा की इस असमाईक मौत की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी ।
पनियरा के वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम खां की अध्यक्षता में सोमवार को पनियरा में एक शोक सभा आयोजित कर उनके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी । शोक सभा मे प्रमुख रूप से पत्रकार विनोद कुमार निषाद , अर्जुन कुमार मौर्या , औसाफ आलम खां सोनू , नशीरुद्दीन शेख , असहद अली , अख्तर हुसैन , अखण्ड अग्रहरी , सुबास चन्द ,कार्तिकेय कुमार पाण्डेय , रमेश यादव , जितेन्द्र निषाद , रमेश कुमार , श्रवन गुप्ता , मुनीब चौहान ,अमित श्रीवास्तव , सद्दाम हुसैन आदि पत्रकार मौजूद रहे ।